वेस्टइंडीज के मुख्य कोच पद के लिए तैयार रिचर्ड Images (Google)
एंटिगा, 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के हाई परफार्मेस निदेशक रिचर्ड पेबस ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए हामी भर दी है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, पेबस टीम के अंतरिम कोच निक पोथास के स्थान पर इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।
पेबस का कोच के तौर पर कार्यकाल अगले साल भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक बना रहेगा। इससे पहले वनडे विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन भी होगा।
स्टुअर्ट लॉ के राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद से हटने के बाद यह पद खाली था। ऐसे में पोथास को अंतरिम रूप से टीम के मार्गदर्शन का काम सौंपा गया था।