Advertisement

ऑस्ट्रेलिया पर रिकी पोंटिंग ने जताया भरोसा, कहा- टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सक्षम

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी 20 विश्व कप को जीतने में सक्षम है। अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को सीनियर खिलाड़ी मैथ्यू वेड के बैकअप

Advertisement
Cricket Image for ऑस्ट्रेलिया पर रिकी पोंटिंग ने जताया भरोसा, कहा- टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सक्
Cricket Image for ऑस्ट्रेलिया पर रिकी पोंटिंग ने जताया भरोसा, कहा- टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सक् (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Aug 19, 2021 • 03:18 PM

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी 20 विश्व कप को जीतने में सक्षम है। अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को सीनियर खिलाड़ी मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। पोंटिंग इस बात से खुश हैं कि टी 20 विश्व कप के लिए इंग्लिस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है।

IANS News
By IANS News
August 19, 2021 • 03:18 PM

पोंटिंग ने ट्वीट कर कहा, "इंग्लिस को अवसर मिलते देखना सुखद है। वह मजे के लिए स्कोर करते हैं और अगर उन्हें लिया गया है तो यह बेहतरीन है। ओवरऑल यह अच्छी टीम है और मेरे ख्याल से टी20 विश्व कप जीतने में सक्षम है।"

Trending

टी20 विश्व कप के लिए कप्तान आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है। मैक्सवेल एडम जम्पा, एश्टन एगर और मिशेल स्वीपसन के साथ टीम के स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प होंगे।

ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत सुपर-12 स्टेज में 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले से करेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम गत विजेता वेस्टइंडीज, 2010 की चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पहले राउंड से क्वालीफाई करने वाली दो अन्य टीमों के साथ ग्रुप-1 में है।

 

Advertisement

Advertisement