Advertisement

एशेज में घटी इस घटना ने जब एक अनजाने सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट बना दिया था फेमस VIDEO

2005 में एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट ने अपने शानदार थ्रो पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पंटर को रन आउट कर मैच का नक्शा बदल दिया था। साल 2005 के एशेज टेस्ट

Advertisement

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में अच्छी बल्लेबाजी करनी थी। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो जस्टीन लैंगर और हेडन की जोड़ी ने 50 रन की पार्टनरशिप की लेकिन हेडन 26 रन बनाकर आउट हो गए। मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले से दूर जाता दिखाई देने लगा।  इसी बीच बल्लेबाजी करने आए  कप्तान पोटिंग।

पोटिंग ने सूझ – बूझ भरी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बचाने की हर संभव कोशिश करने लगे । ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 155 रन था तभी डेमियन मार्टिन ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंद को कवर के तरफ खेला और तेजी से रन चुराने के लिए दौड़ पड़े।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

दूसरे छोर पर खड़े पोटिंग ने ये ध्यान नहीं दिया कि गेंद गैरी प्रैट के पास पहुंच चुकी है और पोटिंग अपने धीमी कदमों से दूसरे छोर की तरफ बढ़े जा रहे थे। ऐसे में गैरी प्रैट ने बिना समय गंवाए गेंद को स्टंप के तरफ सीधा थ्रो फेंककर स्टंप बिखेर दी। रिकी पोटिंग रन आउट हो चुके थे। हैरानी की बात ये थी कि रिप्ले में पोटिंग स्टंप से काफी दूर रह गए । ऑस्ट्रेलियन खिलाड़यों को यह अंदाजा भी नहीं था कि इस तरह से पोटिंग अपना विकेट गंवा सकते हैं। 

Advertisement
Advertisement


Advertisement