Ricky Ponting picks his all-time greatest BBL playing XI (Ricky Ponting)
आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया में होनी वाली बीबीएल वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग में से एक है और इस साल इसका 10वां सीजन खेला जा रहा है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बीबीएल की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। पोंटिंग ने अपनी इस टीम में एरॉन फिंच और शॉन मार्श को बतौर ओपनर टीम में जगह दी है। तीसरे नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैड हॉज को जगह दी है।
इस प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर की बात करे तो रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम रखा है। पांचवे नंबर के खिलाड़ी के रूप में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज जॉर्ज बेली को जगह दी है।