Advertisement

'DK ने जो किया वो आसान नहीं, लग रहा था वो खत्म हो चुके हैं', पोंटिंग की बात से पिघले दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि उन्हें ऋषभ पंत से पहले प्लेइंग इलेवन में तरजीह दी जाएगी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 22, 2022 • 12:26 PM
Cricket Image for Ricky Ponting Praise Dinesh Karthik Dk Reacts
Cricket Image for Ricky Ponting Praise Dinesh Karthik Dk Reacts (Ricky Ponting on Dinesh Karthik)
Advertisement

साल 2022 दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है। इस साल दिनेश कार्तिक की किस्मत में एक आश्चर्यजनक बदलाव आया और उन्होंनें कमेंटेटर से टीम इंडिया की जर्सी में दोबारा वापसी कर ली। आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए एक फिनिशर के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली और तबसे वो टी-20 टीम का अहम हिस्सा हैं। भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले ICC से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि दिनेश कार्तिक ने जो हासिल किया है, उसे करना इतना आसान नहीं है।

लग रहा था दिनेश कार्तिक का करियर खत्म: रिकी पोंटिंग ने कहा, 'ऐसा लग रहा था शायद तीनों फॉर्मेट में DK का इंडियन टीम में करियर खत्म हो गया है। केकेआर ने भी उन्हें आईपीएल ऑक्शन में रिटेन नहीं किया था। लेकिन, वो आज टी20 मैच के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं जिसके बारे में उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा। मुझे लगा कि उनके खेलने के दिन खत्म हो गए हैं और वह खुद को कमेंट्री बॉक्स में स्थानांतरित कर रहा है। लेकिन ऐसा नहीं था पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से उन्होंने अपने करियर में बदलाव किया है, उससे मैं बहुत खुश और हैरान हूं।'

Trending


दिनेश कार्तिक को ना चुनना असंभव था: रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 'इस उम्र में इतना करना आसान नहीं है, बेहतर होना आसान नहीं है। मैं भारतीय खिलाड़ियों के बारे में एक बात जानता हूं कि वे कभी हार नहीं मानते। दिनेश ने जिस तरह से खेला है, उसने टीम के लिए उसे ना चुनना असंभव बना दिया।'

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ग्रुप 2 है काफी हल्का, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं ये 4 टीमें

रिकी पोटिंग की तारीफ से पिघले दिनेश कार्तिक: DK ने ट्वीट कर लिखा,'रिकी पोंटिंग, मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है। मुंबई इंडियंस के साथ अपने समय के दौरान उनके साथ बिताए हर मिनट से मैं प्यार करता था। एक चैंपियन लीडर और खेल के एक चतुर पाठक। इन खूबसूरत शब्दों के लिए धन्यवाद रिकी, मेरे लिए ये बहुत कुछ है। DreamsDoComeTrue।'


Cricket Scorecard

Advertisement