एजबेस्टन टेस्ट के बाद अब एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मेजबान टीम इंग्लैंड यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की निगाहें लॉर्ड्स में जीत हासिल करके मेजबान टीम पर 2-0 से बढ़त बनाने पर टिकी होंगी। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। पोंटिंग का मानना है कि दूसरे टेस्ट में भी मिचेल स्टार्क को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिलेगा।
रिकी पोंटिंग के अनुसार एजबेस्टन टेस्ट में मिली जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी। यानी ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स टेस्ट में भी एजबेस्टन टेस्ट की अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर खेलती नज़र आ सकती है।
पूर्व क्रिकेटर ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'क्योंकि इन दोनों मैचों (एजबेस्टन और लॉर्ड्स) के बीच आठ दिन का ब्रेक है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई बदलाव करेगी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इतिहास में विजेता टीमों और जीत के फॉर्मूले को बदलना पसंद नहीं किया है।'