Advertisement

रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में ये टीम 3-1 से जीतेगी Border Gavaskar Trophy

India vs Australia 2024-25: दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस साल के अंत में भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच...

Advertisement
रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में ये टीम 3-1 से जीतेगी Border Gavaskar Trophy
रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में ये टीम 3-1 से जीतेगी Border Gavaskar Trophy (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2024 • 01:23 PM

India vs Australia 2024-25: दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस साल के अंत में भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसकी शुरूआत नवंबर में होगी। यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2024 • 01:23 PM

जो भी टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी, वह लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में फिलहाल भारतीय टीम पहले औऱ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर हैं। आईसीसी से बातचीत में पोंटिंग ने इस सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की। 

Trending

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है है, वहीं अपने देश में भी आखिरी सीरीज मार्च 2017 में गवाई थी। लेकिन पोंटिंग का मानना है कि इस बार मेजबान ऑस्ट्रेलिया कमाल करेगी। 

पोंटिंग ने कहा, “ यह सीरीज बहुत प्रतिस्पर्धात्मक होगी और जैसा कि मैंने कहा, मुझे लगता है कि पिछली दो सीरीज में जो कुछ हुआ है, उसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अपनी स्थिति साबित करनी होगी।"

“ मैं निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की जात के बारे में कहूंगा और मैं कभी ऑस्ट्रेलिया की जीत के खिलाफ नहीं कहूंगा। कहीं मैच ड्रॉ होगा और कहीं मौसम खराब होगा, इसलिए मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से यह सीरीज जीतेगा।"

इसके अलावा पोंटिंग ने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं। खलील ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 17 विकेट हासिल किए थे औऱ पोंटिंग फ्रेंचाइजी के हेड कोच थे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि खलील अहमद जैसा कोई खिलाड़ी टेस्ट दौरे पर मौका मिलने चाहिए। मुझे पता है कि वह हाल ही में जिम्बाब्वे गए थे और वहाँ उन्होंने टी-20 सीरीज सीरीज़ खेली थी, लेकिन उनके दौरे की टीम में बाएं हाथ का गेंदबाज़ होना भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित होगा।”

Advertisement

Advertisement