ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चुका है। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए अफ्रीकी टीम को सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट कर दिया।
अफ्रीकी पारी के दौरान कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन इस दौरान एक दिलचस्प घटना भी देखने को मिली। रिकी पोंटिंग कमेंट्री बॉक्स में थे और एक बार फिर से उन्होंने एक भविष्यवाणी की जो बिल्कुल सच साबित हुई। पंटर ने एक गेंद पहले ही ये अनुमान लगा दिया था कि मार्को जेनसन ऊपर मारकर आउट होने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस समय 7Cricket के लिए कमेंट्री कर रहे थे और अफ्रीकी पारी के 40वें ओवर में उन्होंने एक भविष्यवाणी की। नाथन लायन गेदंबाज़ी कर रहे थे और इस ओवर की 5वीं गेंद पर जेनसन स्ट्राइक पर थे। इस गेंद से पहले पोंटिंग ने कमेंट्री में कहा, जानसेन इस गेंद पर ऊपर से हिट करने की कोशिश करेंगे।
#PunterKnows pic.twitter.com/HQSnMx1pDa
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 17, 2022