Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिकी पोंटिंग ने बताई अपने करियर की सबसे गर्व वाली पारी, फैंस से की बल्ले की फोटो शेयर

मेलबर्न, 24 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को अपने उस बल्ले की फोटो साझा की है जिससे उन्होंने 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। पोंटिंग इस पारी को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 24, 2020 • 16:10 PM
Ricky Ponting
Ricky Ponting (Google Search)
Advertisement

मेलबर्न, 24 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को अपने उस बल्ले की फोटो साझा की है जिससे उन्होंने 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी।

पोंटिंग इस पारी को अपनी सबसे गौरवान्वित पारी बताते हैं। पोंटिंग ने उस बल्ले की दो फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरे करियर के आधे हिस्से के बाद मैं जो शतक बनाता था वो मैं अपने बल्ले के हैंडल पर ग्रिप के नीचे लिखता था। यह वो बल्ला है जो मैंने 2005 एशेज में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी के समय उपयोग में लिया था। यह वो पारी है जिस पर मुझे काफी गर्व है।"

Trending


423 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 371 रन बनाए थे और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।


Cricket Scorecard

Advertisement