रिकी पोटिंग ने किया हैरान, कोहली को किया निष्कासित
12 अगस्त (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भी ऑल टाइम इलेवन टीम की घोषणा की है। अपनी चुनी हुई टीम में पोटिंग ने भारत के तरफ से एक मात्र खिलाड़ी सचिन को टीम में जगह दी है
12 अगस्त (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भी ऑल टाइम इलेवन टीम की घोषणा की है। अपनी चुनी हुई टीम में पोटिंग ने भारत के तरफ से एक मात्र खिलाड़ी सचिन को टीम में जगह दी है तो कप्तान की जिम्मेदारी श्रीलंका के कुमार संगाकारा को दी है। क्रिस गेल का बिंदास लाइफस्टाइल: देखें तस्वीरें ">हॉट लड़कियां,महंगी कारें, ये है क्रिस गेल का बिंदास लाइफस्टाइल: देखें तस्वीरें
इसके अलावा अपनी टीम में इस पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने 5 ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को टीम में जगह दी है। अपने फेवरेट ऑल टाइम टीम में पोटिंग ने जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन को ओपनर बल्लेबाज के रूप मे जगह दी है तो वहीं नंबर 3 के लिए साउथ अफ्रीका के ग्रेट ऑल राउंडर जैक कैलिस को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। ब्रेकिंग न्यूज: युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना का फिर से दिखेगा जलवा
Trending
रिकी पोटिंग की टीम में सचिन नंबर 4 और लारा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी एडम गिलक्रिस्ट को दी गई है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में पोटिंग ने वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस और ग्लेन मैकग्राथ को टीम में जगह दी है। स्पिन गेंदबाज में सिर्फ शेन वार्न पोटिंग के चहेते बन पाए हैं। यहां पर रिकी ने हैरान करते हुए श्रीलंका के मुरलीधरन को अपने टीम में शामिल नहीं किया है। माइकल क्लार्क की सेक्सी वाइफ को देखकर आपका दिल मचल जाएगा
रिकी पोंटिंग की आल-टाइम XI टीम:
मैथ्यू हैडेन, जस्टिन लैंगर, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रयान लारा, कुमार संगाकारा (C), एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेंन मैकग्राथ
ICYMI @CricketAus' Ricky Ponting selects his All Time XI & what a side it is: https://t.co/O8YN0TEuKB
— Lord's Ground (@HomeOfCricket) August 11, 2016