Ajinkya Rahane (Image Credit: BCCI)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस आईपीएल-13 में ज्यादा मौके नहीं मिले और जितने मौके मिले उनमें वह विफल होते आ रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने सोमवार को उन पर भरोसा जताया और रहाणे ने भी बड़े मैच में बड़ी पारी खेल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया।
शेख जायद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जीत चाहिए थी। बैंगलोर ने उसके सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। रहाणे ने 60 रनों की पारी खेल और शिखर धवन के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद रहाणे ने कहा, "रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच) ने मुझसे कहा था कि तुम नंबर-3 पर बल्लेबाजी करोगे। यह अच्छा नंबर है। किस्मत से हमने उन्हें 152 रनों पर ही रोक दिया। आखिरी में यह धवन के साथ साझेदारी करने की बात थी जो हुई और कम कर गई।"