Advertisement

रिद्धिमान साहा ने कसा ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर तंज, कहा- 'विकेटकीपिंग एक 'SPECIALIST' का काम है'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने लगभग-लगभग रिद्धिमान साहा के लिए टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे बंद कर दिए हैं लेकिन घरेलू ज़मीन पर स्पिनर्स के खिलाफ अभी उनकी परीक्षा होनी बाकी है। इंग्लैंड के खिलाफ

Advertisement
Cricket Image for रिद्धिमान साहा ने कसा ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर तंज, कहा- 'विकेटकीपिंग एक 'SPECIAL
Cricket Image for रिद्धिमान साहा ने कसा ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर तंज, कहा- 'विकेटकीपिंग एक 'SPECIAL (Rishabh Pant and Wriddhiman Saha)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 25, 2021 • 12:33 PM

साहा उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जो एक विशेषज्ञ कीपर की श्रेणी में आते हैं। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसी परिस्थितियां हैं जब एक चूक किसी मैच का परिणाम बदल सकती है। विकेटकीपिंग विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में एक विशेषज्ञ का काम है। मैं हर उस कैच को पकड़ने का दावा नहीं कर रहा हूं जो मेरे रास्ते में आता है, लेकिन यह एक विशेषज्ञ का काम है और उसे ही दिया जाना चाहिए।’

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 25, 2021 • 12:33 PM

ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में, भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की, साहा को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। साहा ने दो पारियों में सिर्फ 9 और 4 रन बनाए थे। ये वही टेस्ट मैच था जिसमें दूसरी पारी में भारतीय टीम शर्मनाक 36 रन पर सिमट गई थी। साहा की खराब बल्लेबाजी के बाद अगले तीन टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई।

Trending

Advertisement


Advertisement