पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का आठवां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस(Multan Sultan) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच सोमवार (1 फरवरी) को खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने 20 रनों से मैच जीत दर्ज की थी। इस दौरान मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज रिली रोसो का एक बेहद ही फनी और क्यूट सेलिब्रेशन भी देखने को मिला था, जिसके पीछे का राज़ अब सामने आया है।
दरअसल, इस मैच के दौरान रिली रोसो ने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ 67 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए थे। इसी बीच जब उन्होंने अपना अर्धशतक 31 बॉल पर पूरा किया था तो उसके बाद वो काफी फनी तरीके से डांस करते हुए उसे सेलिब्रेट करते नज़र आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद सभी फैंस ये जानना चाहते थे कि इस खास सेलिब्रेशन के पीछे का कारण क्या है?
अब खुद इस खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इस राज से पर्दा उठाया है और फैंस को बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "जो वादा किया उन्हें निभाओ। आप लोगों को इसके लिए मेरी 7 साल की बेटी को धन्यवाद करना चाहिए।" रोसो के इस ट्वीट से ये साफ है कि उनका ये फनी डांस सेलिब्रेशन उनकी 7 साल की नन्ही बेटी की फरमाईश पर किया गया था, जिसे देखकर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए होंगे।
.@Rileerr ki 50 celebration ka #LevelHai #HBLPSL7 l #LevelHai l #MSvIU pic.twitter.com/g4D060FC2s
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 1, 2022