VIDEO: रिली रोसो ने जीता दिल, तूफानी अर्धशतक के बाद किया बेटी की पसंद का CUTE सेलिब्रेशन
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का आठवां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस(Multan Sultan) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच सोमवार (1 फरवरी) को खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने 20 रनों से मैच जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का आठवां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस(Multan Sultan) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच सोमवार (1 फरवरी) को खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने 20 रनों से मैच जीत दर्ज की थी। इस दौरान मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज रिली रोसो का एक बेहद ही फनी और क्यूट सेलिब्रेशन भी देखने को मिला था, जिसके पीछे का राज़ अब सामने आया है।
दरअसल, इस मैच के दौरान रिली रोसो ने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ 67 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए थे। इसी बीच जब उन्होंने अपना अर्धशतक 31 बॉल पर पूरा किया था तो उसके बाद वो काफी फनी तरीके से डांस करते हुए उसे सेलिब्रेट करते नज़र आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद सभी फैंस ये जानना चाहते थे कि इस खास सेलिब्रेशन के पीछे का कारण क्या है?
Trending
अब खुद इस खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इस राज से पर्दा उठाया है और फैंस को बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "जो वादा किया उन्हें निभाओ। आप लोगों को इसके लिए मेरी 7 साल की बेटी को धन्यवाद करना चाहिए।" रोसो के इस ट्वीट से ये साफ है कि उनका ये फनी डांस सेलिब्रेशन उनकी 7 साल की नन्ही बेटी की फरमाईश पर किया गया था, जिसे देखकर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए होंगे।
.@Rileerr ki 50 celebration ka #LevelHai #HBLPSL7 l #LevelHai l #MSvIU pic.twitter.com/g4D060FC2s
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 1, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर इस्लामाबाद की टीम ने फिल्डिंग करना का फैसला किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम ने रोसो(67) और टिम डेविड(71) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के दम पर 217 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम सिर्फ 197 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। टीम के कप्तान शादाब खान ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए।
Have to keep promises you make. You guys must thank my 7 year old daughter for that one
— Rilee Rossouw (@Rileerr) February 1, 2022