X close
X close

Psl

Cricket Image for WATCH: 'अगर मैंने राज़ खोले तो देश क्रिकेट देखना छोड़ देगा', इंटरव्यू में आ गया उम
Image Source: Google

WATCH: 'अगर मैंने राज़ खोले तो देश क्रिकेट देखना छोड़ देगा', इंटरव्यू में आ गया उमर अकमल को गुस्सा

By Shubham Yadav April 18, 2023 • 12:43 PM View: 623

एक समय था जब पाकिस्‍तान के होनहार क्रिकेटर और कामरान अकमल के भाई उमर अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे और उन्हें पाकिस्तान का आने वाला स्टार माना जाता था लेकिन एकदम से उनकी लाइफ में बहुत कुछ हुआ और वो आज पाकिस्तानी टीम में एंट्री के लिए तरस रहे हैं। उमर ने हाल ही में संपंन्न हुए पीएसएल सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते वो लाइमलाइट से दूर रहे और अब उनकी वापसी की उम्मीदें और भी धुंधली हो गई हैं।

क्रिकेट के मैदान से बेशक उमर दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें टिकटॉक वीडियोज़ बनाते हुए देखा गया है और उनकी इन वायरल वीडियोज़ को देखकर फैंस ने उनकी ट्रोलिंग भी की है। मगर अब हाल ही में जब वो नादिर अली के पॉडकास्ट में पहुंचे तो उनसे टिकटॉक वीडियोज़ को लेकर भी सवाल पूछा गया जिस पर उन्होंने बहुत भयंकर जवाब दिया और कहा कि लोग सुधर जाएं वरना उनके पास ऐसे-ऐसे राज हैं जो अगर बाहर आ गए तो उनकी इज्जत नहीं बचेगी।

Related Cricket News on Psl