भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी तय हो गई है। बीते कुछ दिनों से इन दोनों की सगाई की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी और अब आखिरकार परिवार की तरफ से ये कंफर्म कर दिया गया है कि इन दोनों की शादी तय हो चुकी है।
अलीगढ़ के 27 वर्षीय क्रिकेटर, जिन्होंने दो वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है, 26 वर्षीय वकील से राजनेता बनीं प्रिया सरोज से एक साल के भीतर शादी करेंगी। दोनों परिवारों के बीच शादी पर सहमति बनने के बाद, इस मामले से जुड़े लोगों ने ये जानकारी दी।
प्रिया के पिता और जौनपुर जिले के केराकत निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक तूफानी सरोज ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “शादी तय हो गई है, लेकिन अभी तक कोई समारोह नहीं हुआ है। अभी वो (प्रिया) संसदीय समिति की बैठक के लिए तिरुवनंतपुरम में हैं, जिसकी वो सदस्य हैं। अभी तक कोई सगाई समारोह भी नहीं हुआ है। इन मामलों को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है क्योंकि रिंकू भी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (जो बुधवार से शुरू हो रही है) में व्यस्त हैं।"