भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने फील्डिंग में इतिहास रच दिया। विशाखापट्टनम में रिंकू ने चार शानदार कैच लपकते हुए अजिंक्य रहाणे के एक टी20 रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रिंकू की यह उपलब्धि भारतीय टी20 इतिहास में खास दर्ज हो गई है।
बुधवार (28 जनवरी) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने बल्ले के साथ नहीं, बल्कि फील्डिंग से इतिहास रच दिया। इस मैच में रिंकू ने चार कैच लपककर टी20 इंटरनेशल में भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड पहले सिर्फ अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज था।
रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में अपना पहला कैच न्यूजीलैंड की पारी के नौवें ओवर में लिया। कुलदीप यादव की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन 23 गेंदों में 44 रन बनाकर वह रिंकू के हाथों लपक लिए गए। इसके बाद रिंकू ने दूसरा कैच टिम सेफर्ट का लिया, जिन्हें 36 गेंदों में 62 रन बनाने के बाद अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट किया गया।