मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आगामी सीजन (IPL 2025) से पहले कई बड़े फैसले लेने होंगे। KKR की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर मौजूदा हैं, लेकिन वो मेगा ऑक्शन से पहले सभी को टीम में नहीं रख सकते। ऐसे में वो किस-किस को रिटेन करेंगे ये एक बड़ा सवाल है। इसी बीच टीम के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि वो केकेआर की टीम में रिटेन होंगे या नहीं।
26 वर्षीय रिंकू सिंह बीते समय में ना सिर्फ आईपीएल में प्रदर्शन करके बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी सभी को प्रभावित करके काफी नाम कमा चुके हैं। वो मौजूदा समय में इंडियन टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने पिछले तीन आईपीएल सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसे में रिंकू सिंह को ये यकीन है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन्हें भी रिटेन करने वाली है।
हाल में रिंकू सिंह ने न्यूज24 को एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उनसे ये सवाल किया गया कि अगर उनका नाम ऑक्शन में आता है तो क्या वो नर्वस रहेंगे या नहीं। यहां रिंकू ने बिना एक भी सेकेंड का समय लिये ये कहा कि वो बिल्कुल भी नर्वस नहीं होंगे। वो बोले, 'नहीं-नहीं नर्वस क्या, ऐसा कुछ होगा नहीं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं केकेआर में रहूंगा। केकेआर मुझे रिटेन करेगी। लेकिन अगर कुछ भी ऊपर नीचे होता है तो भी मैं जिस टीम में जाऊंगा उस टीम के लिए अच्छा करूंगा।'