IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने अपनी होस्टिंग से समां बांध दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने विराट कोहली और रिंकू सिंह को भी स्टेज पर बुलाया और दोनों को डांस भी करवाया। हालांकि, इस दौरान एक ऐसी घटना ने फैंस का ध्यान खींचा जिसने हर किसी को हैरान भी कर दिया।
दरअसल, हुआ ये कि ओपनिंग सेरेमनी के दौरान, शाहरुख ने विराट कोहली और रिंकू सिंह को जब मंच पर आमंत्रित किया तो रिंकू ने स्टेज पर पहुंचकर शाहरुख से तो हाथ मिलाया लेकिन अनजाने में वो कोहली से हाथ नहीं मिला पाए और उनको नजरअंदाज़ करके आगे बढ़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस रिंकू को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।
Rinku singh ignored Virat Kohli pic.twitter.com/qg1IAvXKOU
— Ankit Sheoran (@sheoranankit_) March 22, 2025
इस पहले मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए लेकिन आरसीबी ने 16.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ किया।