'रिंकू सिंह बाप है, बच्चा नहीं', फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया दिल जीतने वाला जवाब (Image Source: Google)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक शाहरुख खान कई मौकों पर रिंकू सिंह की तारीफ कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू को लेकर शाहरुख ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कहा है जो अखबारों और न्यूज़ चैनल्स के लिए सुर्खियां बन गया है।
रविवार, 25 जून को शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर एक सवाल-जवाब सेशन किया जहां एक फैन ने रिंकू को 'बच्चा' कहकर सवाल पूछा। इसके बाद शाहरुख ने भी इस फैन का ऐसा जवाब दिया जिसे देखकर हर कोई किंग खान का फिर से दीवाना हो गया। इस यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “केकेआर के बच्चे रिंकू सिंह के बारे में एक शब्द?”
शाहरुख खान ने अपने जवाब में कहा, “रिंकू बाप है। बच्चा नहीं।''
Rinku is Baaapppp!! Not bacha a!! https://t.co/kyyKr4dJhy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023