किस गेंदबाज़ को खेलना है सबसे ज्यादा मुश्किल? Rinku Singh से सुनिए जवाब
KKR के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बड़ा खुलासा करते हुए उस गेंदबाज़ का नाम बता दिया है जिन्हें वो सबसे कठिन गेंदबाज़ मानते हैं।

Rinku Singh Named Toughest Bowler Video: भारत में आईपीएल (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बड़ा खुलासा करते हुए उस गेंदबाज़ का नाम बता दिया है जिन्हें वो सबसे कठिन गेंदबाज़ मानते हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने रिंकू सिंह का एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें वो कई सारे दिलचस्प सवालों के जवाब देते नज़र आए हैं। यहां उन्होंने सबसे कठिन गेंदबाज़ का नाम भी बताया। रिंकू ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'बुमराह भाई को खेलना मुश्किल है। मैं क्या, उन्हें कोई भी अच्छे से नहीं खेल पाता। भईयां का थोड़ा एक्शन, और उसी एक्शन में स्लोअर डालना और उसी एक्शन में बाउंसर डालना। तो वो बड़ा मुश्किल होता है। उसे पढ़ना मुश्किल होता है।' आपे नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
#RinkuSingh spills the beans on his personal favorites - fun, fresh, and full of surprises!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 3, 2025
Catch more Knight Riders fun in the latest Knight Club episode, only on JioHotstar! #IPLonJioStar #KKRvSRH | THU, 3rd APR, 6:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/Ej7OOjryhZ
गौरतलब है कि रिंकू ने और भी कई सवालों के जवाब दिए जिसके दौरान उन्होंने सुरेश रैना को अपना रोल मॉडल बताया, वहीं चिकन टिक्का मसाला अपना फेवरेट फूड कहा। इतना ही नहीं, रिंकू ने अपनी फेवरेट मूवी के तौर पर भाग मिल्खा भाग और फेवरेट एक्टर के तौर पर शाहरुख खान का नाम लिया। इसके अलावा, उन्होंने अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन के तौर पर नॉर्वे का नाम लिया जहां अब वो जाना भी चाहते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह के प्रदर्शन की तो उन्होंने बीते गुरुवार, 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 बॉल पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 32 रनों की पारी खेली। पिछला मैच उनके लिए काफी अच्छा रहा, लेकिन वो सीजन में अब तक 4 मैचों की 3 इनिंग में 41 बॉल खेलकर सिर्फ 61 रन ही जोड़ पाए हैं। KKR ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, ऐसे में टीम उनसे उम्मीद करेगी कि वो आगामी मैचों में और भी बेहतर प्रदर्शन करके टीम को मैच जितवाए।