IND vs ZIM T20I: क्या हरारे में पहला टी20 मैच खेल पाएंगे RINKU SINGH? बारबाडोस में फंस गई थी टीम इंडिया
IND vs ZIM टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है। रिंकू सिंह जिम्बाब्वे के लिए निकल गए हैं और जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
टीम इंडिया के यंग विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद बारबाडोस में टीम इंडिया के साथ तूफान में फंस गए थे। वो जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि रिंकू सिंह है कहां? और क्या वो जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में होने वाला पहला टी20 मैच खेल भी पाएंगे या नहीं?
आपको बता दें कि रिंकू सिंह से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, खुद रिंकू ने ये संकेत दे दिये हैं कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। रिंकू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो फ्लाइट में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। यानी रिंकू ने जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भर ली है।
Trending
गौरतलब है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडिया स्क्वाड में बतौर बैकअप प्लेयर शामिल किये गए थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जैसे ही तूफान शांत हुआ वैसे ही इंडियन टीम वापस घर आ गई, लेकिन रिंकू ने बारबाडोस से ही जिम्बाब्वे के लिए फ्लाइट पकड़ी। रिंकू के साथ तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा और खलील अहमद भी जिम्बाब्वे के लिए निकल चुके हैं।
RINKU SINGH ON THE WAY TO ZIMBABWE...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2024
- The finisher for T20I World Cup 2026. pic.twitter.com/raSUyo7w08
ये भी जान लीजिए कि इंडिया-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी चुना गया था, लेकिन वो पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा को शामिल किया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, आवेश खान, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), और हर्षित राणा।