आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में बेशक लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की हो लेकिन रिंकू सिंह ने भी दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में चौके-छक्कों की ऐसी बारिश की जिसे पूरी दुनिया देखती रह गई।
रिंकू ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 15 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी ये पारी लगभग-लगभग केकेआर को ये मैच जितवा गई थी लेकिन एविन लुईस का वो चमत्कारिक कैच लखनऊ को मैच जितवा गया। रिंकू ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर समां बांध दिया लेकिन जब वो अपनी टीम को लाइन क्रॉस नहीं करवा पाए तो निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।
सोशल मीडिया पर रिंकू इस समय हीरो बन चुके हैं और फैंस उनकी इस पारी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। कई फैंस कह रहे हैं कि वो आज की पारी के बाद रिंकू सिंह के सच्चे फैंस बन गए हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि बेशक केकेआर हार गई हो लेकिन रिंकू सिंह दिल जीत गए हैं।