भारत में डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेली जा रही है जहां बुधवार, 31 दिसंबर को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस का दिन बना दिया। गौतरलब है कि सौराष्ट्र के मैदान पर रिंकू ने असम के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और सिर्फ 15 गेंदों पर 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस मुकाबले में रिंकू ने एक छोटी, लेकिन आक्रमक इनिंग खेली और 245.67 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। यानी उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों पर चौके-छक्के की मदद से ही 28 रन जड़े। जान लें कि रिंकू विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के टूर्नामेंट में अब तक बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और 4 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 273 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।
रिंकू की ये धमाकेदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए भी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उन्हें साल 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई है। रिंकू वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर का ही रोल निभाएंगे, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अगर लगातार ही ऐसे तूफानी अंदाज में रन बनाते हैं तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना किसी भी दूसरी टीम के लिए लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल होगा।
- 4 matches.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2025
- 4 wins as Captain.
- 67(48) in the 1st match.
- 106*(60) in the 2nd match.
- 63(67) in the 3rd match.
- 37*(15) in the 4th match.
RINKU SINGH SHOW IN VIJAY HAZARE TROPHY AS CAPTAIN & BATTER - Great news for Team India. pic.twitter.com/BxhnF7CYuN