Rishab Pant (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 31 दिसंबर चोटिल भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को चिकित्सीय जरूरत पड़ने पर दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है। खास तौर पर जलने की चोटों के इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी के उद्देश्य से। पंत शुक्रवार सुबह रुढ़की के पास कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि यदि चिकित्सीय सलाह पर जरूरत पड़ी तो उनका संगठन पंत को देहरादून से नई दिल्ली उनकी प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट करेगा।
जेटली ने शनिवार को आईएनएस से कहा,यदि चिकित्सीय जरूरत पड़ी तो हम पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट कर सकते हैं। हम मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के लगातार संपर्क में हैं।