खराब फॉर्म से जूझने के बाद ऋषभ पंत ने किया बेबीसीटिंग का काम, रोहित की बेटी समायरा का रखा ख्याल (twitter)
13 दिसंबर। तीसरे टी-20 में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत में भारतीय टॉप ऑर्डर हीरों साबित हुए। रोहित शर्मा 71 रन, केएल राहुल 91 रन और विराट कोहली ने 29 गेंद पर 70 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए जीत के रास्ते खोल दिए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी-20 सीरीज को 2- 1 से जीतने में सफल हो गई।
आपको बता दें कि टी-20 सीरीज भारतीय टीम जीतने में जरूर सफल हो गई लेकिन ऋषभ पंत के फॉर्म ने हर किसी को एक बार फिर निराश किया है।
मुंबई में खेले गए आखिरी मुकाबले में वे 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। ऋषभ पंत को अपना जौहर दिखाने के लिए नंबर 3 पर भेजा गया लेकिन एक बार फिर असफल हो गए।
#RishabhPant pic.twitter.com/MtGFgrtnNG
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 13, 2019