भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में हिटमैन की टीम अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरी और रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करते हुए दिखे। इन दोनों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन की तूफानी साझेदारी की।
इस दौरान पहले ही ओवर में एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली। डेविड विली भारतीय पारी का पहला ओवर कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने मिड ऑन की तरफ खेल कर सिंगल लिया लेकिन इस दौरान डेविड विली पंत के रास्ते में आ गए और दोनों के बीच टक्कर होने से बच गई।
इससे पंत काफी निराश दिखे और वो रोहित को बोलने लगे, 'सामने आ गया था, टक्कर मार दूं क्या'? इस पर कप्तान रोहित उन्हें कहते हैं, 'और नहीं तो क्या।' इन दोनों की ये मजेदार बातचीत स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हो गई और देखते ही देखते इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।
This is something called a real different intent #INDvsENG
— (@LUNATIC_021) July 9, 2022
Pant asking rohit 'Takkar mardu kya'
And the captain replying 'or kya' pic.twitter.com/jALpEzhfSI