क्या ऋषभ पंत पर भी भड़के संजीव गोयनका ? पंजाब से हार के बाद वायरल हुई तस्वीर तो भड़के फैंस
लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ गंभीर बातचीत करते

इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मैच में करारी हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें गोयनका को पंत के साथ काफी गंभीर बातचीत करते हुए देखा जा सका है। ये नज़ारा देखकर फैंस को पिछले साल केएल राहुल और गोयनका के बीच हुई बातचीत की याद आ गई।
पिछले संस्करण में, एलएसजी ने गलत कारणों से सुर्खियां बटोरीं थी क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से मिली हार के बाद गोयनका अपनी टीम और केएल राहुल की कप्तानी से नाराज़ थे, जिससे उनकी प्लेऑफ़ योग्यता ख़तरे में पड़ गई थी। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस गोयनका को काफी ट्रोल कर रहे हैं कि वो अब ऋषभ पंत के साथ भी कुछ ऐसा ही करते हुए दिखे। हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई ये कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन बाद में, गोयनका को चेहरे पर मुस्कान के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से बात करते हुए देखा गया।
Goenka be like: Gussa toh bahut aa rha h tujh pr, pr kya karu Public dkh rhi h !!#LSGvsPBKS #IPL2025 pic.twitter.com/Dmg25fmMdj
— Cricket Adda (@Aslicricketer23) April 1, 2025
"Hum top 4 se girke CSK MI ke beech aa gaye."
"Captaincy dete time Aapne hi toh bola tha LSG ko CSK-MI ke paas le jana." pic.twitter.com/1Eu9W183LK— Silly Point (@FarziCricketer) April 1, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच में हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर जहीर खान ने पिच क्यूरेटर को भी फटकार लगाई और कहा कि उनकी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में 'होम एडवांटेज' का ज्यादा फायदा नहीं मिला। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरे लिए यहां जो थोड़ा निराशाजनक था, वो ये है कि ये एक घरेलू मैच है, क्योंकि आईपीएल में, हमने देखा है कि टीमें घर पर खेलने का कैसे फायदा उठाती हैं। उस दृष्टिकोण से, ऐसा लग रहा था कि क्यूरेटर वास्तव में इसे घरेलू मैच के रूप में नहीं मान रहा था। ऐसा लगा कि यहां पंजाब का क्यूरेटर था। ये कुछ ऐसा है जिसे हमें समझना होगा।"