साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया मुश्किलों में नजर आ रही है। लंच के समय तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी पारी में भारत की बढ़त 161 रनों की हो गई है। हालांकि, ये स्थिति और भी बेहतर हो सकती थी लेकिन ऋषभ पंत जिस तरह से अपना विकेट फेंक कर गए उसने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
पंत तीन गेंदें खेलकर बिना खाता खोलकर पवेलियन चले गए। रबाडा को आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो आउट हो गए, हालांकि उनके आउट होने से एक ओवर पहले उन्हें काफी गुस्से में भी देखा गया जब अफ्रीकी फील्डर रस्सी वैन डर डुसेन उन्हें भड़काते हुए नजर आए।
दरअसल, जब पंत क्रीज़ पर आए तो रस्सी उन्हें उनके विवादित कैच को लेकर सवाल करने लगे जिस पर पंत ने उन्हें कहा, कि अपना मुंह बंद रखो। पंत को काफी कुछ बोलते हुए देखा गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Bleh (@rishabh2209420) January 5, 2022