3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में बेवजह मिली जगह, टी20 वर्ल्ड कप में हो सकते हैं फ्लॉप
3 खिलाड़ी जिनके टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद हैरानी हुई है। इन 3 खिलाड़ियों को जगह टीम इंडिया अन्य किसी बेहतर विकल्प की ओर ध्यान दे सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज अक्टूबर माह से हो रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस वर्ल्ड कप में बेहतर करना चाहेगा। हालांकि, तीन खिलाड़ी जिनके टी20 वर्ल्ड कप में चयन के बाद सवाल उठ रहे हैं। इस लिस्ट में उन्हीं 3 खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खराब फॉर्म के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप की टीम में तरजीह दी गई है। ऋषभ पंत अब तक टी-20 इंटरनेशनल में खुदको साबित नहीं कर सके हैं। ऋषभ पंत ने 58 टी-20 मैचों में 23.95 की औसत और 126.39 की मामूली स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Trending
रविचंद्रन अश्विन: इस साल, अश्विन ने केवल 5 T20I मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.80 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। अश्विन इस साल इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में भी टीम से अनुपस्थित थे। अश्विन टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं, लेकिन टी20ई में उनकी जगह से हैरानी हुई है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनमें नजर आती है वीरेंद्र सहवाग की झलक, लिस्ट में 1 भारतीय
अक्षर पटेल: हरफनमौला खिलाड़ी पटेल ने हाल ही में खेले गई 7 पारियों में 17.25 के औसत से महज 69 रन बनाए हैं। वहीं गेंद से भी वो फीके रहे हैं। अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का भी कोई पूर्व अनुभव नहीं है। अक्षर पटेल ने अब तक 26 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं।