Rishabh Pant ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग में बनाया रिकॉर्ड, एमएस धोनी की खास लिस्ट में हुए शामि (Image Source: Twitter)
India vs England 1st Test: भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant 150 Catches) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान रविवार (22 जून) को विकेटकीपिंग में खास रिकॉर्ड बना दिया।
दिन का तीसरा ओवर करने उतरे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे ओली पोप का कैच पकड़ा। इसके साथ ही उन्होंने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में अपने 150 कैच पूरे कर लिए। पंत भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा कैच लेने का कारनामा किया है।
पंत से पहले इस आंकड़े तक सिर्फ एमएस धोनी और सैयद किरमानी ही पहुंचे थे।
RISHABH PANT COMPLETED 150 CATCHES IN TEST CRICKET pic.twitter.com/MYU3PBFsIu
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2025