Rishabh Pant becomes the second captain in IPL history to win a match on birthday (Image Source: BCCI)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार (4 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली ने इस सीजन के दोनों ही मुकाबलों में चेन्नई को मात दी।
इस जीत के साथ ही ऋषभ पंत के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बता दें कि सोमवार को पंत का 24वां बर्थडे था। आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कोई कप्तान अपने बर्थडे पर मुकाबला जीता है। इससे पहले 2011 में सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान अपने बर्थडे पर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।