ऋषभ पंत ने जड़ा टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक , तोड़ दिया हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
14 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हिमाचल के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। ऋषभ ने इस मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर टी20 क्रिकेट इतिहास का
बता दें कि ऋषभ पंत भारत की तरफ से सबसे तेज टी20 शतक मारने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में 35 गेंदों में शतक मारा था।
38 गेंदों में 116 रन की आतिशी पारी में ऋषभ ने 12 छक्के और 8 चौके जड़े। इसके अलावा विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 4 कैच भी पकड़े।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले हिमाचल ने बल्लेबाजी करते हुए निखिल गंगता 40 और प्रशांत चोपड़ा की 30 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान प्रदीप सांगवान ने दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवदीप सैनी, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव और सुबोध भाटी के हिस्से में एक-एक विकेट आया।
बता दें कि इससे पहले मुकाबले में भी ऋषभ पंत ने जम्मू-एंड-कश्मीर के खिलाफ 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर दिल्लील को 8 विकेट से जीत दिलाई थी।
Fastest Centuries in TWENTY20 Cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 14, 2018
30 balls - Chris Gayle v PWI, 2013
32 balls - RISHABH PANT v Himachal, Today
34 balls - Andrew Symonds v Middlesex, 2004
35 balls - LP van der Westhuizen v Kenya, 2011
35 balls - David Miller v BAN, 2017
35 balls - Rohit Sharma v SL, 2017