विराट कोहली को गांगुली ने दिया तेज गेंदबाजों का तोहफा, इन युवा तेंज गेंदबाजों की गेंदबाजी देखने के लिए कहा
14 जनवरी, माउंट मौनगुनिया (CRICKETNMORE)। माउंट मौनगुनिया में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड में भारत टीम ने ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम को 100 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में पृथ्वी एंड कंपनी की यह पहली जीत है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका
14 जनवरी, माउंट मौनगुनिया (CRICKETNMORE)। माउंट मौनगुनिया में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड में भारत टीम ने ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम को 100 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में पृथ्वी एंड कंपनी की यह पहली जीत है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इस जीत में जहां भारत के अंडर 19 बल्लेबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की तो वहीं भारत के युवा तेज गेंदबाजों ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया बल्कि 145/KMPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर धमाल मचा दिया।
भारत के दो युवा तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी और शिवम मवी ने काफी तेज गेंदबाजी की। दोनों तेज गेंदबाजों ने आपस में 6 विकेट बांटे। कमलेश नगरकोटी और शिवम मवी की तेज गेंदबाजी को देखकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काफी मोहित हो गए हैं।
उन्होंने इन दोनों युवा तेज गेंदबाजों के लिए ट्विट भी कर दिया। गांगुली ने ट्विट कर लक्ष्मण और कोहली को कहा कि इन गेंदबाजों पर पैनी नजर रखे। हो सकता है कि आपको इन गेंदबाजों की भविष्य में मदद लेनी पडे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि दोनों गेंदबाज इस समय 18 और 19 साल के हैं औऱ भारत में यदि ऐसे ही तेज गेंदबाज बनते रहे तो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छी बात है।
@imVkohli @VVSLaxman281 @BCCI keep an eye on two under 19quicks ..mavi and nagarkotti ..bowling at 145 in newzealand ..brilliant ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 14, 2018