VIDEO : 'कौन कहता है पंत से विकेटकीपिंग नहीं होती', ये स्टम्पिंग देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से बस कुछ ही कदम दूर है। पूरी भारतीय टीम ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से बस कुछ ही कदम दूर है। पूरी भारतीय टीम ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया लेकिन ऋषभ पंत ने चेन्नई में विकेट के पीछे जिस जबरदस्त अंदाज में विकेटकीपिंग की फैंस उनके दीवाने हो चुके हैं।
पंत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार विकेटकीपिंग के जरिए डेन लॉरेंस को पवेलियन भेज दिया। खेल के चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर डेन लॉरेंस ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए शॉट लगाना चाहा लेकिन वो क्रीज से इतना आगे निकल गए कि गेंद उनके बल्ले से दूर रहते हुए उनके दोनों पैरों के बीच में से होकर पंत के हाथों में चली गई।
Trending
गेंद घूम रही थी इसलिए गेंद को पकड़ने के लिए पंत को लेग स्टंप की तरफ जाना पड़ा और उन्होंने तेजी से डाइव लगाते हुए लॉरेंस को स्टंप आउट कर दिया। पंत की इस स्टम्पिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
Once again Absolutely Brilliant by Rishabh Pant
— Cricket (@cricket_cri) February 16, 2021
Good work behind the Wickets
D Lawrence (26) gone STUMPED #INDvENG #INDvsENGpic.twitter.com/b4nbTwKmn2
पंत ने इस पूरे टेस्ट मैच में शानदार विकेटकीपिंग करते हुए कई लाजवाब कैच पकड़ने के साथ ही स्टम्पिंग भी की। अगर मौजूदा टेस्ट मैच की बात करें तो ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है।