ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे तेज पूरा किया ‘अनोखा शतक’, धोनी के खास क्लब में हुए शामिल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिए हैं, इस आंकड़े तक
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिए हैं, इस आंकड़े तक पहुंचाने वाले पंत भारत के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं। 24 साल के पंत ने ने शार्दुल ठाकुर की गेंद लुंगी एंगिडी का कैच लपककर टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए।
पंत से पहले भारत के लिए बतौर विकेटकीपर 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने का कारनामा सिर्फ एमएस धोनी (256), सयैद किरमानी (160) और किरन मोरे (110) ने ही किया है। ऐसा करने वाले दुनिया के 42वें विकेटकीपर हैं।
Trending
पंत भारत के लिए सबसे तेज 100 कैच पड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 27 टेस्ट मैच में अपना कैच का शतक पूरा किया है।
Most catches taken by Indian wicketkeepers in Tests :
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) January 4, 2022
256 - MS Dhoni
160 - Syed Kirmani
110 - Kiran More
100* - Rishabh Pant
99 - Nayan Mongia
92 - Wriddhiman Saha
Rishabh Pant reached 100 catches in his 27th Test today, became the fastest Indian to reach the milestone.#SAvIND
इससे पहले पंत ने सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 शिकार करने के मामले में धोनी और रिद्धिमान साहा को पीछे छोड़ा था।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए लिए हैं, मेहमान टीम 58 रन से आगे है। बता दें कि शार्दुल ठाकुर (7/61) की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 229 रनों पर ऑलआउट किया। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, थे, जिसके चलते साउथ अफ्रीका को 27 रनों की बढ़त हासिल हुई।