ऋषभ पंत ने तूफानी पारी में तोड़ा धोनी और सहवाग का महारिकॉर्ड, 8 गेंदों में ठोके 36 रन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन तूफानी पारी खेली। पंत ने 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली और तेजी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन तूफानी पारी खेली। पंत ने 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली और तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। अपनी इस पारी में 36 रन उन्होंने आठ गेंदों में चौकों छक्कों से बनाए।
जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन था। इसके बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
Trending
कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं। वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी,सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा,कपिल देव, सौरव गांगुली और रविंद्र जडेजा के बाद भारत के लिए ये कारनामा करने वाले पंत आउठवें खिलाड़ी हैं।
पंत ने सिर्फ 54 टेस्ट पारियों में 50 छक्के पूरे किए हैं, जो रोहित शर्मा के बाद सबसे तेज है। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे तेज 51 पारियों में 50 छक्के जड़े थे।
Least Innings taken by Indian to Hit 50 6s in Test format
— (@Shebas_10dulkar) December 14, 2022
51 - Rohit Sharma
54 - Rishabh Pant*
71 - Ravindra Jadeja
92 - MS Dhoni
92 - Virender Sehwag#INDvsBAN
4000 रन पूरे
पंत ने इस पारी के दौरान 25 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए है।
साल 2022 में पंत भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। पिछली 7 पारियों की बात की जाए को उन्होंने 89 की औसत से 534 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पंत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। सीरीज से ठीक पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से