ऋषभ पंत ने तूफानी पारी में तोड़ा धोनी और सहवाग का महारिकॉर्ड, 8 गेंदों में ठोके 36 रन (Image Source: Google)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन तूफानी पारी खेली। पंत ने 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली और तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। अपनी इस पारी में 36 रन उन्होंने आठ गेंदों में चौकों छक्कों से बनाए।
जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन था। इसके बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा