तीसरे वन डे में कोहली टीम इंडिया से इस खिलाड़ी को निकालेंगे बाहर, ऋषभ पंत करेंगे डैब्यू
26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में मिली 105 रन की शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले मुकाबलों में नए खिलाड़ियों को मौका देने के संकेत दिए हैं। मैच के बार
26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में मिली 105 रन की शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले मुकाबलों में नए खिलाड़ियों को मौका देने के संकेत दिए हैं।
मैच के बार इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा " “हम एक टीम के तौर पर बैठेंगे और निर्णय लेंगे कि क्या परिवर्तन किया जा सकता है। हम एंटीगुआ जाकर इकट्ठा होंगे और यह संभावना है कि कुछ खिलाड़ियों को मौका मिले।”
Trending
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को पहले वन डे मैच में डैब्यू करने का मौका मिला था लेकिन बारिश के कारण वो मैच रद्द हो गया। हालांकि दूसरे वन डे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अहम विकेट हासिल किए। IN PICS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
दूसरे वन डे के बाद कप्तान कोहली ने संकेत दिए हैं कि 19 वर्षीय ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वन डे मैच में डैब्यू कर सकते हैं। पंत को युवराज सिंह या केदार जाधव की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मुकाबले के बाद से युवी रंग में नहीं दिख रहे हैं। केदार भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं हैं। हालांकि विकेटकीपर एमएस धोनी में कई पारियों से असफल हो रहे हैं लेकिन उन्हें बाहर बैठाने का फैसला लेना कप्तान कोहली के लिए थोड़ा मुश्किल साबित होगा।
बता दें कि चोटिल रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। कुलदीप को मौका मिला और दोंनों हाथों से लपककर शानदार प्रदर्शन किया। अब देखना होगा अगर ऋषभ को मौका मिलता है तो वह क्या कमाल करते हैं। IN PICS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका