Advertisement

ऋषभ पंत ने 37 रन बनाकर ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, रोहित और कोहली के बाद किया ये विराट कारनामा

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 78 गेंदों...

Advertisement
ऋषभ पंत ने 37 रन बनाकर ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, रोहित और कोहली के बाद किया ये विर
ऋषभ पंत ने 37 रन बनाकर ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, रोहित और कोहली के बाद किया ये विर (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2024 • 12:31 PM

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 78 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके औऱ एक छक्का जड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2024 • 12:31 PM

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन

Trending

बतौर विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंत ने अपने नाम कर लिया है। उनके ऑस्ट्रेलिया में 13 पारी में 661 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलन नॉट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 22 पारियों में 643 रन बनाए थे। वहीं 18 पारी में 587 रन के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर जेफ़ डुजोन तीसरे नंबर पर हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन

पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया था। पंत के 30 टेस्ट की 52 पारियों में 43.27 की औसत से 2034 रन बनाए लिए हैं। 

रविंद्र जडेजा की बराबरी की

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम इस फॉर्मेट में 68-68 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे वीरेंद्र सहवाग,रोहित शर्मा, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर ही हैं।

Advertisement

Advertisement