ऋषभ पंत ने 37 रन बनाकर ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, रोहित और कोहली के बाद किया ये विराट कारनामा
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 78 गेंदों...
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 78 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके औऱ एक छक्का जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन
Trending
बतौर विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंत ने अपने नाम कर लिया है। उनके ऑस्ट्रेलिया में 13 पारी में 661 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलन नॉट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 22 पारियों में 643 रन बनाए थे। वहीं 18 पारी में 587 रन के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर जेफ़ डुजोन तीसरे नंबर पर हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन
पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया था। पंत के 30 टेस्ट की 52 पारियों में 43.27 की औसत से 2034 रन बनाए लिए हैं।
- 2000+ runs in WTC.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 22, 2024
- 43+ Average.
- 75+ Strike Rate.
- 200+ Fours.
- 50+ Sixes.
- RISHABH PANT, AN ICON IN INDIAN TEST CRICKET HISTORY..!!!! pic.twitter.com/gFK5yUyHJD
रविंद्र जडेजा की बराबरी की
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम इस फॉर्मेट में 68-68 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे वीरेंद्र सहवाग,रोहित शर्मा, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर ही हैं।
Rishabh Pant moves up into the top 5 of India's Test six-hitters list with another outrageous shot.
— Lalith Kalidas (@lal__kal) November 22, 2024
Test sixes: 68* in 67 innings
Ranji Trophy sixes: 68 in 25 innings
Simple incredible v the red ball.#INDvsAUS