ऋषभ पंत ने 37 रन बनाकर ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, रोहित और कोहली के बाद किया ये विर (Image Source: AFP)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 78 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके औऱ एक छक्का जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन
बतौर विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंत ने अपने नाम कर लिया है। उनके ऑस्ट्रेलिया में 13 पारी में 661 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलन नॉट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 22 पारियों में 643 रन बनाए थे। वहीं 18 पारी में 587 रन के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर जेफ़ डुजोन तीसरे नंबर पर हैं।