DC Vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह के मैदान पर रोमांचक मुकाबला खेला गया। राहुल त्रिपाठी ने जब केकेआर को लास्ट 2 गेंदों पर 6 रन की दरकार थी तब छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को काफी ज्यादा भावुक देखा गया।
मैच के बाद बातचीत के दौरान ऋषभ पंत ने कहा, 'हम अंत तक खुदपर विश्वास रखते हैं और कोशिश करते हैं कि आखिर तक खेल में बने रहें। इस मैच में गेंदबाजों ने हमारी शानदार वापसी करवाई थी...' इतना कहते ही पंत लंबी सांस लेते हैं और एक पल के लिए उनके मुख से एक शब्द भी नहीं निकलता। इसके बाद उनसे अन्य सवाल पूछा जाता है।
जिसपर ऋषभ पंत कहते हैं, 'केकेआर ने अच्छी गेंदबाजी की। हम खेल के बीच में फंस गए थे और बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके थे।' इस दौरान पंत काफी ज्यादा भावुक होते हैं और उनको देखकर लगता है कि वो खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं। यही वजह है कि अगला सवाल पूछने से ठीक पहले कमेंटेटर उनसे कहते हैं, 'मुझे माफ करना आपको इतनी देर खड़ा रखने के लिए।'
Best of luck next time #DCvsKKR pic.twitter.com/2LWu7oUh2y
— abcd (@abcd2dance) October 13, 2021