Cricket Image for 'नकली कैप्टन', लखनऊ के खिलाफ पंत ने किया 'Blunder' तो आग बबूला हुए फैंस (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। हालांकि, इस हार के बाद दिल्ली की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। वहीं, इस मैच में गेंदबाज़ी के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने एक ऐसी गलती कर दी जिसे हार की वजह भी माना जा रहा है।
जी हां, धीमी बल्लेबाज़ी करने के बाद कप्तान पंत ने गेंदबाज़ी के दौरान एक इतनी बड़ी गलती कर दी जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। पंत ने इस मैच में उनके विकेट लेने वाले गेंदबाज़ अक्षर पटेल से सिर्फ दो ही ओवर करवाए और मज़ेदार बात ये रही कि पार्ट टाइम स्पिनर ललित यादव ने भी अपने कोटे के चार ओवर फेंके लेकिन अक्षर को सिर्फ 2 ही ओवर गेंदबाज़ी मिली।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड