भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर अपनी अलग-अलग हरकतों के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भी पंत ने कुछ ऐसा किया, जो खूब वायरल हो रहा है।
चौथे दिन कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी करने आए। मैदान पर उतरने के बाद वह नॉऩ स्ट्राइकर छोर पर बाउंड्री की तरफ देखते हुए शैडो बैटिंग करने लगे। पंत को यह नहीं पता था कि अंजिक्य रहाणे को गेंद डालने के लिए जेम्स एंडरसन दौड़ पड़े हैं। जब एंडरसन अंपायर के पास पहुंचे तब पंत बड़ी तेजी से रहाणे की तरफ मुड़े।
हालांकि पंत दूसरी पारी में कमाल नहीं दिखा सके और 7 गेंदों में 1 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे। इस सीरीज में अब तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पंत के बल्ले से पांच पारियों में सिर्फ 87 रन ही निकले हैं।
Pant non-striker shadow batting #ENGvIND pic.twitter.com/hYGoBKg3zh
— Cat Jones (@Cricketbatcat) August 28, 2021