IND vs AUS: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास,बतौर विकेटकीपर की एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
8 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनो पर ही सिमट गई। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 15 रन की लीड हासिल की है।...
8 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनो पर ही सिमट गई। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 15 रन की लीड हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड न सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा के शतक के दम पर 250 रन बनाए थे।
Trending
इस मुकाबले भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत ने विकेटों के पीछे उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन, मिचेल स्टार्क औऱ जोस हेजलवुड का कैच लपका।
इसके साथ ही ऋषभ पंत भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी ने साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 6 कैच लपके थे। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
बता दें कि यह पंत के करियर का सिर्फ छठा मैच हैं, उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।
Most catches as a wicketkeeper in an innings for India:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 8, 2018
6 - MS Dhoni vs New Zealand, 2009 Wellington
6 - RISHABH PANT vs Australia, 2018 Adelaide #AUSvIND