दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अपनी पारी का पहला छक्का रचते ही इतिहास रच दिया।
पंत ने दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ छक्का जड़कर आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंन खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पंत आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के मारने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पंत ने 1224 गेंदों में इस आंकड़े को छूआ है। इस मामले में उन्होंने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा। पठान ने 1308 गेंदों में आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे किए थे।
100 sixes for Rishabh Pant in #IPL now. And he is the quickest among Indians to reach this mark, taking only 1224 balls.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 24, 2020
Yusuf Pathan held the previous record with 1308 balls.#DCvsKKR #KKRvsDC #IPL2020