क्या ऋषभ पंत को भारतीय प्लेइंग XI में मिलेगा मौका, जानिए ?
22 जून। अंगूठे में फ्रेंक्चर होने के कारण शिखर धवन को आखिरकार वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है। ऋषभ पंत के शामिल
22 जून। अंगूठे में फ्रेंक्चर होने के कारण शिखर धवन को आखिरकार वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है।
ऋषभ पंत के शामिल होने के बाद हर किसी के जेहन में एक ही बात चल रही है कि ऋषभ पंत क्या वर्ल्ड कप में किसी भी मैच में भारतीय प्लेइंग XI शामिल हो पाएंगे या नहीं।
Trending
Recent Click of MS Dhoni & Rishabh Pant!@RishabPant777 @msdhoni #DhoniAtCWC19 #Pant #CWC19 pic.twitter.com/YQbia3fOX3
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) June 21, 2019
ऐसे में आपको बता दें कि प्लेइंग XI में ऋषभ पत को कैसे मौका मिल सकता है।
# विजय शंकर हो जाएं फ्लॉप
# किसी बल्लेबाज को लग जाए गंभीर चोट
# धोनी किसी मैच में रेस्ट का फैसला कर लें।
वैसे आपको बता दें कि ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान बतौर बल्लेबाज अभ्यास कर रहे हैं और खासकर आक्रमक बल्लेबाजी नेट पर कर रहे हैं। ये देखना होगा कि क्या ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं।
गौरतलब है कि इस बार भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम में 4 विकेटकीपर हैं जो हर किसी को हैरान कर रहा है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, धोनी और दिनेश कार्तिक के रूप में भारतीय टीम में 4 विकेटकीपर हैं।
This Indian team now has four wicket-keepers... for #CWC19
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 20, 2019
- MS Dhoni
- Dinesh Karthik
- Rishabh Pant
- L Rahul#CWC2019
You never wish to make a World Cup team on the back of someone else's disappointment. But now that it has happened, let us wish #RishabhPant well. It is the opportunity of a lifetime and he has earned it.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 19, 2019
भारत के बचे मैच
22 जून बनाम अफगानिस्तान
27 जून बनाम वेस्टइंडीज
30 जून बनाम इंग्लैंड
2 जुलाई बनाम बांग्लादेश
6 जुलाई बनाम श्रीलंका
प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी (अफगानिस्तान के खिलाफ)
वैसे आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका मिलने वाला है।