VIDEO : अंपायर के उंगली कर बैठे ऋषभ पंत, अनिल चौधरी की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस से पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे...
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस से पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में पंत को अंपायर अनिल चौधरी के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पंत टॉस के लिए मैदान पर पहुंचते हैं तो वो अंपायर अनिल चौधरी के पास जाकर उनके पीछे उंगली करते हैं जिसके बाद अंपायर अपने दाएं-बाएं देखते हुए नज़र आते हैं।
Trending
इसके बाद जब वो पंत को देखते हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि पंत ने ही उनके साथ मस्ती की थी जिसके बाद उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
#KKRvDC #Rishabpant pic.twitter.com/WHpXDuEkMN
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 13, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दिल्ली की टीम फिलहाल संघर्ष करती हुई नज़र आ रही है। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक कैपिटल्स ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। यहां से दिल्ली चाहेगी कि अपने गेंदबाज़ों को एक सम्मानजनक स्कोर दिया जाए ताकि वो मैच में केकेआर को टक्कर दे पाएं।