आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस से पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में पंत को अंपायर अनिल चौधरी के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पंत टॉस के लिए मैदान पर पहुंचते हैं तो वो अंपायर अनिल चौधरी के पास जाकर उनके पीछे उंगली करते हैं जिसके बाद अंपायर अपने दाएं-बाएं देखते हुए नज़र आते हैं।
इसके बाद जब वो पंत को देखते हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि पंत ने ही उनके साथ मस्ती की थी जिसके बाद उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
#KKRvDC #Rishabpant pic.twitter.com/WHpXDuEkMN
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 13, 2021