11 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स औऱ गुजरात लायंस के बीच बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दिल्ली के बल्लेबाज 19 वर्षीय पंत के साथ इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर उन्हें खुद पर बहुत गुस्सा आया होगा।
दिल्ली की पारी के दूसरे ओवर तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पांचवां गेंद पर ऋषभ पंत के खिलाफ LBW की अपील हुई। अपील के दौरान पंत भटक गए औऱ उनका सारा ध्यान अंपायर की ओर चला गया और इस दौरान और गेंद पीछे स्लिप में खड़े कप्तान सुरेश रैना के पास चली गई। रैना ने युवा पंत की गलती को पकड़ते हुए सीधा स्टंप पर गेंद मारी और पंत रन आउट हो गये। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
हालांकि इसके बाद मैदान में मौजूद अंपायरों ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर किया। लेकिन ऋषभ समझ गए थे कि उनका पत्ता कट चुका हैं, इससलिए थर्ड अंपायर के आउट देने से पहले ही वह पवेलियन लौट गए।