WATCH: पैट कमिंस ने डाली खतरनाक बाउंसर, नहीं झेल पाए ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन पैट कमिंस की एक खतरनाक बॉल ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 180 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने लड़ने का दमखम दिखाया और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 42 रन बनाए।
भारत के कुछ और बल्लेबाज भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उनमें से एक ऋषभ पंत भी थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक खतरनाक बाउंसर डालकर पंत को पवेलियन भेज दिया। पंत 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी कमिंस ने एक बैक-ऑफ- लेंथ गेंद फेंकी जो पंत की तरफ काफी तेजी से आई।
Trending
इस गेंद में 143 किलोमीटर प्रति घंटे की गति थी और काफी उछाल भी था जिसके सामने पंत काफी असहज दिखे और उनके बल्ले का टॉप एज लगा जिसके बाद वाइड गली में रखे गए मार्नस लाबुशेन ने आसान कैच लेने में कोई गलती नहीं की और पंत को आउट करके कमिंस बिल्कुल रोमांचित। पंत के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Pat Cummins is that fired up after getting Pant with the bouncer!#AUSvIND pic.twitter.com/cC8Yxdlvpm
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल औऱ रविचंद्रन अश्विन टीम में आए हैं और देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर बाहर गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था। चोट के कारण जोश हेजलवुड बाहर गए हैं और स्कॉट बोलैंड की 18 महीने बाद वापसी हुई है। गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारत ने 295 रनों से विशाल जीत हासिल की थी।