Advertisement

मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने ऋषभ पंत को लेकर दिया ऐसा बयान, कहा बड़ा खिलाड़ी बनेगा ऋषभ!

21 जुलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने रविवार को कहा कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहता है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज...

Advertisement
मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने ऋषभ पंत को लेकर दिया ऐसा बयान, कहा बड़ा खिलाड़ी बनेगा ऋषभ! Images
मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने ऋषभ पंत को लेकर दिया ऐसा बयान, कहा बड़ा खिलाड़ी बनेगा ऋषभ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 21, 2019 • 05:46 PM

21 जुलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने रविवार को कहा कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहता है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौर के लिए रविवार को यहां भारतीय टीम का ऐलान किया और पंत को तीनों प्रोरूपों के लिए टीम में जगह दी। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही बता दिया था कि वह दो महीनों के लिए ब्रेक लेंगे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 21, 2019 • 05:46 PM

प्रसाद ने कहा, "धोनी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हमने विश्व कप तक एक रोडमैन तैयार किया था और हमारी आगे की योजनाएं भी तैयार है। हम फिलहा, पंत जैस खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहते हैं। पंत ने कुछ भी गलत नहीं किया जिसके कारण हम उन्हें टीम में शामिल न करें।"

Trending

इस सीरीज में होने वाले टेस्ट मैच के लिए रिद्धिमान साहा की भी टीम में वापसी हुई है। 

प्रसाद ने कहा, "पंत तीनों प्रारूपों में खेलेंगे इसलिए हमें उनके वर्कलोड को मैनेज करना होगा। किसी समय साहा और केएस भारत पर भी अपनी दोवदारी पेश करेंगे।"

उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में भारत टीम में शामिल होने के बहुत करीब आए। हमारे यहां एक अलिखित नियम है कि जब कोई सीनियर खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे वापसी का मौका दिया जाना चाहिए इसलिए हमने शाहा को मौका दिया।"

प्रसाद ने नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों के चुने जाने पर कहा, "हमने इंडिया-ए के लिए किए गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी है।"वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। 

Advertisement

Advertisement