Rishabh Pant Health Update: Plastic surgery done, cricketer Nitish Rana knows the condition. (Image Source: IANS)
विधायक और ऋषभ के पारिवारिक दोस्त उमेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ऋषभ पंत के माथे के कट की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है। उनकी पहली ड्रेसिंग भी कर दी गई है। उनके अनुसार अभी ये जरूरत नहीं हैं की उन्हें कहीं एयर लिफ्ट किया जाए।
उनके अनुसार बाहरी चोट जल्द रिकवर हो जाएगी। लिगामेंट रिकवरी के लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
देहरादून, 31 दिसम्बर विधायक और ऋषभ के पारिवारिक दोस्त उमेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ऋषभ पंत के माथे के कट की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है। उनकी पहली ड्रेसिंग भी कर दी गई है। उनके अनुसार अभी ये जरूरत नहीं हैं की उन्हें कहीं एयर लिफ्ट किया जाए।