ऋषभ पंत ने मैच के बाद अंपायर को घेरा, उंगली दिखा-दिखाकर दिखे धमकाते , देखें VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के बाद भी ये ड्रामा शांत नहीं हुआ और ऋषभ पंत ने अंपायर को घेर लिया।
Rishabh Pant No ball controversy: ऋषभ पंत सुर्खियों में हैं। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर ऋषभ पंत को गुस्से में आग बबूला देखा गया। तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय (Obed McCoy) द्वारा फेंके जा रहे 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर बवाल कटा था। रोवमैन पॉवेल ने ओबेड मैककॉय की गेंद पर छ्क्का जड़ा।
पहली झलक में देखने पर लगा कि गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर है। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। जिसके बाद पंत नो-बॉल के लिए थर्ड अंपायर से चेक कराने की मांग करते दिखे। ऑनफील्ड अंपायर ने ना तो अपने फैसले को बदला और ना ही ऋषभ पंत की बातों को तवज्जो दिया।
Trending
पंत ने गुस्से में आकर दिल्ली के दोनों बल्लेबाजों को मैदान से बाहर बुलाने का इशारा किया। बाद में दिल्ली के कोच शेन वॉटसन के समझाने के बाद पंत माने। मैच के बाद भी ऋषभ पंत का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्हें अंपायर से उलझते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Watched the match live in stadium!!!!
— Aman Jain (@amanj0104) April 22, 2022
Crowd goes absolute bonkers over “no ball” and chanted “cheater cheater” in Wankhede!!
The clip of Rishabh Pant post match anger with Umpires#DCvsRR #cheater #RishabhPant #IPL2022 #ipl #noball #RR #wankhede #HallaBol #bcci # pic.twitter.com/RcrBlxVgxE
ऋषभ पंत को मैच के बाद बाउंड्री लाइन पर अंपायर से बहसबाजी करते हुए देखा गया। बता दें कि, ऋषभ पंत की इस हरकत के बाद उनपर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा। ऋषभ पंत के अलावा अस्सिटेंड कोच प्रवीण आमरे पर भी 100 प्रतिशत मैच फीस और 1 मैच का बैन लगाया गया है।
What is Pant thinking ? It’s a street game , calling his team back . pic.twitter.com/WDEZvpRnay
— SKS (@TweetSailendra) April 22, 2022
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर ने ऋषभ पंत को कहा-'लुक्खा', उर्वशी रौतेला के बाद ऋषभ पंत ने उसे भी किया ब्लॉक
आईपीएल 2022 अंकतालिका की बात करें तो फिलहाल 7 मैचों में 3 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6वें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ अंकतालिका में नंबर 1 पर काबिज है। वहीं गुजरात टाइटंस के भी 10 अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर है।